-
Advertisement
Viral Video: बॉयफ्रेंड के साथ बिता रही थी सुकून के पल, फिर बालों में लगी आग
ब्रिटिश (British)मूल की गायिका और गीतकार सोफिया एलार ने बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर एक डरा देने वाली घटना का वीडियो साझा किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अभी तक आधे मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘2019 में हम अच्छे थे। 2020 में हमने आग लगाई और गिलास तोड़े। हेलो 2021’। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ क्रिसमस कैरोल गाते समय सोफिया एलार के बालों में अचानक आग लग जाती है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई वीडियो में 27 साल की सोफिया एलार अपने बॉयफ्रेंड अल्वारो सोलर के पास बैठी है और कमरे को क्रिसमस के मौके पर सजाया गया है।
यहां देखें वीडियो …
यह भी पढ़ें:- देखिए तो जरा, यहां 70 चिड़ियों ने बजाया गिटार: सोशल मीडिया पर खूब #Viral हो रहा वीडियो
हाथों में गिटार (Guitar) पकड़े सोफिया के बॉयफ्रेंड गाना शुरू करते हैं और सोफिया भी उनका साथ देना शुरू करती है, तभी अचानक सोफिया के बाल उनके पीछे जल रही मोमबत्ती के संपर्क में आते हैं, कुछ सेकंड बाद बालों से आग की लपटें निकलने लगीं और उनके ब्वॉयफ्रेंड ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद सोफिया को फ्रेम(Frame) से दूर भागते हुए देखा गया।