-
Advertisement
Manali में नए वर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे दिल्ली के पर्यटकों की Road_Accident में गई जान
सोलन। नए वर्ष के पहले दिन हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे ( Road Accident)में दिल्ली के तीन पर्य़टकों की जान ( Death) चली गई और दो लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर झिड़ी वाला के पास पेश आया है। यहां पर नए साल का जश्न मनाकर वापस लौट रहे युवकों की गाड़ी खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ( Post mortem) के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :- शिलाई व नौहराधार में सड़क हादसेः दो लोगों की गई जान , 3 पहुंचे Hospital
जानकारी के अनुसार दिल्ली के पर्यटक ( Tourists from Delhi) नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मनाली ( Manali) आए थे। रात को जश्न मनाने के बाद जब वे वापस दिल्ली( Delhi) जा रहे थे तो उनकी गाड़ी नालागढ़ -स्वारघाट मार्ग पर झिड़ी वाला के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई इन हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हुई है और चालक समेत दो लोग घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। घायलों को इलाज के लिए पहले नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से उन में से एक को पीजीआई रेफर कर दिया है। मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे सूचना दे दी है।