-
Advertisement
बर्फबारी के बीच Atal Tunnel Rohtang के साउथ पोर्टल में फंसे 300 Tourists आधी रात को रेस्क्यू
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल ( Atal Tunnel Rohtang’s South Portal) में भारी बर्फबारी के बीच फंसे 300 पर्यटकों (Tourists) को आधी रात को लोकल रेस्क्यू दल, बीआरओ ( BRO)व पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल सुरक्षित निकाला। अटल टनल के साउथ पोर्टल में धुंधी नामक स्थान पर सैकड़ों पर्यटक वाहन भारी बर्फबारी में स्किड होकर फंस गए थे, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली। इसके तुरंत बाद प्रशासन की टीम लोकल रेस्कयू दल के साथ रेस्क्यू के लिए निकले। बाद में बीआरओ और पुलिस जवानों के साथ मिलकर सभी को रेस्क्यू ( Rescue)किया। भारी बर्फबारी ( Heavy snow)के बीच फंसे पर्यटकों ने प्रशासन के आपदा प्रबधंन की पोल खोलकर रख दी ,लोकल रेस्क्यू दल को बिना उपकरणों के साथ सैकड़ो पर्यटकों रेस्क्यू करने में भारी दिक्कतें हुई।जिसके चलते रात 1 बजे तक ऑपरेशन चलता रहा, जिसमें 300 पर्यटकों को वाहनों के द्वारा होटलों तक पहुंचाया गया।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः #Atal_Tunnel रोहतांग के साउथ पोर्टल में फंसे 100 पर्यटक वाहन, रेस्क्यू टीमें रवाना
भारी बर्फ़बारी को लेकर सरकार व प्रशासन हर साल आपदा प्रबंधन के लिए कई बैठकें होती है लेकिन जब आपदाएं आती है तो प्रशासन सरकार के आपदा प्रबंधन के दावे हवा हवाई हो जाता हैं। हाल यह रहा कि अटल टनल के साउथ पोर्टल में दोपहर से फंसे पर्यटकों को आधी रात कोजिप्सी ऑपरेटरों ने निजी वाहनों में रेस्कयू किया और बीआरओ व पुलिस को अपनी बसों में रेस्क्यू करना पड़ा। इस सारी प्रक्रिया में 8 घंटो से ज्यादा समय लगा।एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बीती देर रात को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में फंसे 300 सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के चलते सामान्य वाहनों को बर्फ़ में चलाना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद स्थानीय लोकल रेस्क्यू दल व बीआरओ पुलिस जवानों ने रात 1 बजे तक सभी पर्यटकों बसों व जिप्सियों में भर होटलों में पहुंचाया। पुलिस ,बीआरओ, लोकल रेस्क्यू दल ने रात को भारी बर्फबारी के बीच कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए सभी पर्यटकों सकुशल रेस्क्यू किया है।