-
Advertisement
#Solan : CAT_2020 टॉपर विशेष गर्ग के प्रेरणास्रोत हैं पिचई और नडेला
सोलन। कैट (CAT) में 99.99 पर्सेंटाइल (Percentile) हासिल कर टॉप (Top) करने वाले हिमाचल के विशेष गर्ग (Vishesh Garg) के प्रेरणास्रोत गूगल के सीईओ सुंदर पिचई (Sundar Pichai) और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला (Satya Nadella) हैं। खास बात यह है कि विशेष इससे पहले भी 99 पर्सेंटाइल हासिल कर चुके हैं। विशेष अब आईआईएम (IIM) से मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे। विशेष फिलहाल बंगलूरू की सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं।
वैसे तो विशेष और उनका परिवार सोनल में रहता है, लेकिन विशेष का परिवार मूलत: हरियाणा के कैथल जिला से संबंध रखता है। हालांकि परिवार काफी लंबे समय से सोलन में ही रह रहा है। विशेष गर्ग की माता एक निजी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत हैं, जबकि पिता नरेश गर्ग व्यवसायी हैं। विशेष गर्ग बताते हैं कि उन्होंने गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और सत्य नडेला से प्रेरणा ली। विशेष प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहते हैं।
विशेष गर्ग ने 2019 में एनआईटी हमीरपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई की है, जबकि स्कूली शिक्षा सेंट ल्यूक्स में हासिल की। अपनी सफलता की कूंजी बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने परीक्षाओं का बोझ खुद पर नहीं आने दिया बल्कि हमेशा से ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया।