-
Advertisement
इस अखाड़े में 5,830 “पहलवान”
हमीरपुर। प्रदेश में इन दिनों पंचायत और नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। जिला हमीरपुर की बात करें तो प्रशासन नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, जिला में 248 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि चार जनवरी को छंटनी के बाद जिला में अब 5,830 उम्मीदवार पंचायती चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना माहमारी के मद्देनजर एक बार फिर से मोबाइल टेस्ट सैपलिंग शुरू कर दी गई है ताकि चुनावी माहौल में लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव हो सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने कहा कि छंटनी के दौरान प्रधान पद के लिए दो नांमाकन पत्र, उपप्रधान के तीन और पंचायत सदस्यों के पांच नामांकन पत्रों सहित दस नामांकन पत्र रदद हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक के अनुसार 5840 नामांकन पत्रों में से 5830 सही पाए गए है जिसमें प्रधान पद के लिए जिला में 1158 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। वहीं, उपप्रधान पद के लिए 1454 पत्र भरे गए थे। वहीं, बीडीसी सदस्यों के लिए 3238 नामांकन पत्र भरे गए थे। चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव के लिए भी प्रशासन जुटा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है चुनावी माहौल में पूरे एहतियात बरतते हुए कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।