-
Advertisement
8 की जगह 2 साल हो पुलिस कर्मियों का Contract , नौकरी आवेदन आयु में मिले छूट
शिमला। एनएसयूआई (NSUI) प्रदेश महासचिव मोहित ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) को पुलिस कॉन्ट्रैक्ट पीरियड कम करने और नौकरियों के आवेदन में आयु सीमा में एक साल की छूट देने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव मोहित ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस के जवान हर मोर्चे पर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पुलिस कर्मियों (Police Personnel) का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड (Contract Period) 8 साल से कम कर दो साल किया जाए।
मोहित ठाकुर ने कहा कि महामारी की वजह से बहुत से युवा एक निश्चित आयु सीमा से उपर चले गए हैं, जिस कारण बहुत से नौकरियों (Jobs) के आवेदन वह लोग नहीं कर पाए और सरकारी नौकरियां लेने से वंचित रह गए। अभी हाल में ही पुलिस भर्ती (Police Recruitment) निकली है। कोरोना महामारी के कारण भर्ती बहुत समय बाद निकली है। बहुत से युवा जो काफी समय से पुलिस भर्ती का इंतज़ार कर रहे थे, वह उम्र सीमा लांघ गए हैं। सरकार तो बिल्कुल मानवता का पथ भटक गई है, इसलिए राज्यपाल से अनुरोध किया है कि इस विषय पर नजर डालें और हज़ारों युवाओं के भविष्य का फैसला करें। इस मौके पर चंदन महाजन व सौरव शर्मा मौजूद रहे।