-
Advertisement
बर्ड फ्लू की आहटःऊना प्रशासन सतर्क
ऊना। देशभर के 4 राज्यों समेत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद ऊना जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जिसकी निगरानी के लिए वन विभाग की टीमों का गठन करते हुए जिला के उन स्थानों पर खोजबीन के लिए रवाना कर दिया गया है जहां इस वक्त विदेशी परिंदों ने डेरे जमा रखे हैं। राहत की बात यह है कि जिला में हुई अभी तक की जांच में कोई भी मामला पंछियों की संदिग्ध मौत से संबंधित सामने नहीं आया है। हालांकि पक्षियों की लगातार होती माइग्रेशन के चलते जिला प्रशासन और विभाग अभी भी मामले पर नजर रखे हुए हैं। वन विभाग ने विभागीय कर्मचारियों को लगातार इन स्थानों के निरीक्षण की हिदायतें दी हैं।
वन विभाग के विभिन्न रेंजों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें गठित कर पंछियों की संदिग्ध मौत के मामलों की खोजबीन के लिए भेजा जा रहा है। ऊना स्थित वन मंडल अधिकारी राकेश कुमार नेबताया कि फिलहाल ऊना जिला में किसी भी पक्षी की संदिग्ध मौत का मामला सामने नहीं आया है। विभाग के विभिन्न रेंजों में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों की टीमें गठित की गई हैं जिन्हें जांच के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है। हालांकि आरंभिक जांच में कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है। लेकिन इसके बावजूद विभाग इस मामले पर कड़ी निगाह रखेगा।