-
Advertisement
#Farmer_Protest में जान गंवाने वाले किसानों के लिए #Youth_Congress करने जा रही कुछ अलग, पढ़ें
ऊना। युवा कांग्रेस ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अभियान (Tribute Campaign) शुरू किया है। युवा कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए इस अभियान की रूपरेखा सांझा की। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस उन सभी किसानों को शहीद का दर्जा देकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी, जिन्होंने केंद्र सरकार के कृषि विरोधी विधेयक के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है।
यह भी पढ़ें: Supreme Court ने तीनों कृषि कानूनों के अमल पर लगाई रोक, चार सदस्यीय कमेटी बनाई
उन्होंने कहा कि इसके तहत एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान शुरू किया गया है। जिसमें प्रदेश के लाखों किसान अपने खेत की एक मुट्ठी मिट्टी शहीद किसानों (Farmers) की श्रद्धांजलि के रूप में युवा कांग्रेस को प्रदान करेंगे। इस मिट्टी को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है। वहीं, भंडारी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है, लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीती नहीं कर रहे है। वहीं, नगर निकाय चुनावों (Municipal elections) को लेकर निगम भंडारी ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस (Congress) का अच्छा प्रदर्शन रहा है। निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार एक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने के वायदे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन सरकार अपने वायदों को पूरा नहीं कर पाई है। निगम भंडारी ने कहा कि युवा कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अभियान छेड़ेगी। निगम भंडारी ने 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया।