-
Advertisement
#FarmersProtest : आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, दिल्ली पुलिस ने दायर की है याचिका
नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmers Protest) से जुड़े मामलों पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी। नौ दौर की बातचीत के बाद भी मामले में किसी तरह का हल नहीं निकला है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने भी आंदोलन (Protest) न को लेकर एक समिति (Committee) का गठन किया है। हालांकि कमेटी के एक सदस्य ने समिति से किनारा कर लिया है। ऐसे में सोमवार को सुनवाई (Hearing) के दौरान सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या कुछ कहती है यह भी देखना होगा।
बता दें कि देश की सर्वोच्च अदालत कृषि कानूनों और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई केंद्र सरकार की उस याचिका पर भी सुनवाई होगी, जिसमें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली मार्च या किसी अन्य तरह के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
गौरतलब हो कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन 53 दिन से जारी है। इससे पहले सीजेआई एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने नए कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है। यह रोक अगस्त तक लगाई है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिकायतों को सुनने तथा गतिरोध के समाधान पर अनुशंसा करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया था। हालांकि समिति का एक सदस्य कमेटी से अलग हो चुका है।