-
Advertisement
#AUSvsIND ब्रिसबेन में 33 साल बाद Australia को ‘पेन’, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
ब्रिसबेन के गाबा टेस्ट (Gaba Test) में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत (Historical Victory) दर्ज भारत ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला (Border-Gavaskar Series) अपने नाम कर ली है। विनिंग शॉट ऋषभ पंत ने खेला। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नाबाद 89 रन बनाए और भारत ने तीन विकेट से मैच जीता। इस जीत के साथ ही रिकॉर्ड (Record) की झड़ लग गई है। 33 साल के बाद कंगारू टीम गाबा (Gaba) के मैदान में कोई टेस्ट मैच हारी। साथ ही 2000 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम भारत बन गई है। टेस्ट मैच की आखिरी पारी में जीत का श्रेय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत को गया।
यह भी पढ़ें :- #AUSvIND: शार्दुल व सुंदर ने संभाली टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में बनाए 21 रन
Victory scenes at the Gabba.#AUSvIND pic.twitter.com/Z5nB9MyPwh
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
भारत ने जीत से महज दस रन पहले वॉशिंगटन सुंदर की विकेट खोई, लेकिन तब तक भारत की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी। उस समय भारत का स्कोर 318 रन था और भारत को 25 गेंदों पर दस रन ही बनाने थे। इसके बाद 325 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए। इस समय भारत को जीत के लिए मात्र तीन रन चाहिए थे। गाबा टेस्ट मैच का आखिरी दिन T-20 जैसा रहा। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 324 रन चाहिए थे। भारत की शुरुआत खराब रही और भारत ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट खो दिया।
Historic series win for Team India! Youngsters delivered when it mattered, with Gilll and Pant in the forefront. Hats off to Ravi Shastri and the support staff for their part in this turnaround! So so proud of this bunch, this is one for the ages👏👏👏 #AUSvsIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 19, 2021
रोहित शर्मा सात के निजी स्कोर पर चलते बने। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई और भारत ने मैच में वापसी की। चेतेश्वर पुजारा को आठ बार हेल्मेट और हाथ में बॉल लगी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा डटे रहे। शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और उन्हें लेयॉन ने आउट किया। इसके बाद कप्तान अजिंक्या रहाणे मैदान में आए और तेजी से रन बनाते हुए वो आउट हो गए। रहाणे ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए और अपनी पारी में एक छक्का भी लगाया। चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंदों में 56 रन बनाए और उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया।