-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में आज 12 नए कोरोना मामले, 59 हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी का प्रकोप कम होने लगा है। प्रदेश में अब कोरोना के नाममात्र मामले ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात 9 बजे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की आई रिपोर्ट के अनुसार आज 12 नए कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 59 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। हिमाचल में राहत भरी खबर यह है कि आज कोरोना के चलते किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 57257 है। वहीं 55919 लोग अब तक ठीक हुए हैं। हिमाचल में मौजुदा समय में 361 कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं। अब तक 961 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना फ्री के करीब #Himachal के ये चार जिले, बस सतर्क रहने की जरूरत
किस जिला में कितने हुए ठीक और कहां आए नए मामले
हिमाचल में आज राजधानी शिमला में तीन नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा सिरमौर (Sirmaur) जिला में 4, कांगड़ा में 2, ऊना में 2 और सोलन में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही आज कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 16 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। जबकि सिरमौर जिला में 9, सोलन में 7, हमीरपुर में 7, मंडी में 6, शिमला में 6, बिलासपुर में 5, ऊना में दो और चंबा में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं।