-
Advertisement
सिंघु बॉर्डर खाली करवाने के लिए गांववासियों का प्रदर्शन, अमित शाह पहुंचे घायलों का हाल जानने
नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान दिल्ली में हुए बवाल के बाद आम लोग भी किसानों (Farmers) के विरोध में उतरने लगे हैं। सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ (Against Farmers) स्थानीय गांव के लोग (Villagers) सड़कों पर उतर आए और लोगों ने हाईवे खाली करने की मांग की। जानकारी के अनुसार गांववासियों (Villagers) के साथ ही हिंदू सेना संगठन (Hindu Sena Organization) के लोग भी शामिल थे। इन लोगों ने हाथ से लिखे पोस्टर भी उठाए हुए थे, जिसमें लिखा गया था सिंघु बॉर्डर खाली करो।
Meeting the injured Delhi Police personnel. We are proud of their courage and bravery. https://t.co/7ooTwEf06x
— Amit Shah (@AmitShah) January 28, 2021
इसके अलावा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज दिल्ली हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों का कुशलक्षेम जानने के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और घायल पुलिसकर्मियों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। उधर, दिल्ली पुलिस गुरुवार दोपहर के गाजीपुर बॉर्डर पहुंची और किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस दिया। इसके साथ ही नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास जारी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने भी अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। ये प्रदर्शन करीब दो महीने से चल रहा था।
यह भी पढ़ें: #Delhi_violence:किसान नेताओं के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस, पासपोर्ट भी जब्त होंगे
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी दिल्ली हिंसा पर बयान दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि दीप सिद्धू भाजपा से संबंधित है। वह भाजपा का आदमी है और किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए ये साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि दीप सिद्धू ने सनी देओल के लिए काम किया है।