-
Advertisement
चौपाल में Car खाई में गिरी, जयसिंहपुर में टिप्पर से टकराई Bike, दो की गई जान-एक घायल
चौपाल/ जयसिंहपुर। हिमाचल में दो दर्दनाक सड़क हादसों (Road Accident) में एक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि इन हादसों में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पहला हादसा राजधानी शिमला (Shimla) के उपमंडल चौपाल में सामने आया है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। वहीं दूसरा हादसा जिला कांगड़ा के उपमंडल जयसिंहपुर में सामने आया है। यहां क्रिकेट खेलने बाइक पर जा रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई और दुसरा घायल हो गया है। वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: #Chamba में हादसाः खाई में गिरी Car, दो की गई जान-एक महिला घायल
पहला हादसा राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल (Chopal) की तहसील देहा का है। रविवार सुबह एक कार कैलाश में अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान कार मालिक अमर जीत सिंह 36 गांव धाल्डी पोस्टऑफिस मुंडू के रूप में हुई है। कार (Car) के खाई में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस थाना देहा को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग (Civil Hospital Theog) पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक अमर जीत सिंह मुंडू से देहा की और आ रहा था। वह देहा में एक होटल में काम करता था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलबिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Una में पशु चराने गए व्यक्ति ने लगाया फंदा, Paonta में सीने में दर्द से प्रवासी की गई जान
इसी तरह से जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर (Jaisinghpur) में पुलिस थाना लंबागांव के तहत शिवनगर-भवारना मार्ग पर लोअर खैरा में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक लड़के की मौत हो गई। हादसे में बाइक (Bike) पर सवार दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है, जिसे इलाज के लिए टांडा (Tanda) रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि खैरा निवासी 16 वर्षीय युवक बाइक पर सवार होकर एक अन्य युवक के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए शिवनगर की तरफ जा रहा था। जब वे लोअर खैरा के पास पहुंचे तो सड़क पर मुड़ रहे टिप्पर (Tipper) से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 16 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया गया है। यह हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group