-
Advertisement
बुजुर्ग पति-पत्नी अदालत में तलाक के लिए गए…
पत्नी – जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो…?
पति – नहीं बेबी… कुछ और बताओ!
मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं…!
पत्नी – क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं…?
पति – कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी…!!!
पति ने दरवाजा खोला, सामने कुरियर वाला था…!
पति – इसमें क्या है…?
कुरियर वाला – सर आपके खाने की चीज है, मैडम ने मंगाया है…!
पति ने फटाफट बॉक्स खोला…
और फिर कुरियर वाले को जमकर धोया…!
और बोला – अब यही कमी रह गई थी तुम लोगों की,
बेलन की भी होम डिलीवरी करने लगे…!!!
एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था…
जिसमें एक जगह लिखा था – ‘पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’!
.
यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…
.
फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –
‘पन्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’…!!!
देर रात एक पति-पत्नी पार्टी से लौट रहे थे…
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगें…!
.
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद
इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से पूछा –
ये मोहतरमा कौन हैं…?
.
पति – मेरी पत्नी है…
.
इंस्पेक्टर – कोई सबूत है आपके पास, जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है…?
.
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया,
फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को एक ओर ले जाकर
धीरे से बोला – सर, अगर आप किसी तरह यह सिद्ध कर दें
कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं है, तो मैं अपना 25 लाख का बंगला
आपके नाम कर दूंगा…!
.
इंस्पेक्टर साहब वहीं बेहोश…
पप्पू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया…
डॉक्टर – मुंह खोलो दादी…
दादी – तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है…!
बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना…!!!
एक औरत अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक बाबा के डेरे में पहुंची…
बाबा ने सारी परेशानियों को बड़े गौर से सुना फिर बोले –
बेटी… इसका हल निकल जाएगा, सब ठीक हो जाएगा…
लेकिन इसके लिए कुछ खर्च आएगा।
.
औरत ने पूछा – कितना खर्च आएगा…?
.
बाबा – तुमसे मैं ज्यादा तो नहीं ले सकता…
लेकिन पुराणों के अनुसार हमारे कुल 33 करोड़ देवी देवता हैं,
बस सबके नाम से एक-एक पैसा दान कर देना।
.
औरत ने मन ही मन कैलकुलेट किया तो
बाबा के हिसाब से कुल खर्च 33 लाख रुपये आता था…
.
औरत भी चालाक थी…!
उसने कहा ठीक है बाबाजी,
आप बारी-बारी से सबका नाम लीजिए,
मैं एक-एक पैसा रखते जाऊंगी…!
.
बाबा डेरे में अभी भी बेहोश हैं…!!!
बुजुर्ग पति-पत्नी अदालत में तलाक के लिए गए…
.
जज ने पूछा – इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप…?
.
महिला बोली – जज साहब!
मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं…!
.
जज ने पूछा – वो कैसे…?
.
महिला ने कहा – इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं, तो ये अपने कान की मशीन निकाल देते हैं…!!!