-
Advertisement
12 साल की Guhika Sachdeva ने कोरोना से जंग के लिए दान किए 1 लाख 11 हजार, Youtube से की थी कमाई
जम्मू। कोरोना (Corona) से जंग के लिए हर किसी ने अपने स्तर पर मदद (Help) की। किसी ने भूखों को खाना खिलाया तो किसी ने सरकार के राहत कोष में पैसे जमा करवाए। इस मदद में देश के कई बच्चों का भी नाम शामिल था, लेकिन अभी भी कोरोना के खिलाफ में लड़ाई के लिए मदद का सिलसिला जारी है। ऐसी ही एक खबर जम्मू (Jammu) से सामने आई है जहां। 12 साल की बच्ची (12 year old Child) ने प्रशासन को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी कमाई से पैसे दान (Donation) दिए हैं। 12 वर्षीय गुहिका सचदेवा (Guhika Sachdeva) ने जीएमसी प्रशासन (GMC Administration) को एक लाख 11 हजार रुपए का चेक सौंपा है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 551 दिनों के बाद इंटरनेट 4जी सर्विस फिर से की जा रही बहाल
जानकारी के अनुसा रगुहिका सचदेवा ने यह यूट्यूब के जरिए की थी, जिसे उसने अब नेक काम के लिए जीएमसी प्रशासन को सौंपा है। गुहिका सचदेवा ने यूट्यूब में एक गाना अपलोड किया था। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और इस गाने से गुहिका को कमाई भी हुई। गुहिका सचदेवा ने यह गाना नवंबर में यूट्यूब पर गाना अपलोड किया था। अब यूट्यूब के जरिए हुई कमाई को गुहिका ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग के लिए दान किया है। गुहिका का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान भूखे-प्यासे मजदूरों को हजारों किलोमीटर यात्रा करते हुए देखा। इससे वो काफी आहत हुईं। उधर, जीएमसी की प्रिंसिपल डॉक्टर शशि सूदन शर्मा ने बच्ची के इस प्रयास को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।