-
Advertisement
प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों ने बरती लापरवाही तो होगी सख्त कार्रवाई
शिमला। हिमाचल में प्रतियोगी परीक्षाओं में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतना कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगा पड़ेगा। लापरवाही बरतने वाले ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, सचिव शिक्षा व तकनीकी शिक्षा, डीजीपी, सभी उपायुक्तों और सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। बता दें कि यह सख्ती पिछले साल हुई कंडक्टर भर्ती (Conductor recruitment) के दौरान परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद बरती जा रही है। इस लापरवाही पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने नाराजगी जाहिर की थी।
यह भी पढ़ें :- #HPBose Breaking: 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी, कब होंगी-जानिए
आयोग की इस नाराजगी के बाद सरकार ने भी कड़ा संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग (Education Department) को निर्देश दिए हैं कि वह सभी निजी व सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं को भी निर्देश दें कि वह आयोग व सरकार की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों का परीक्षाओं के संचालन के समय सख्ती से पालन करें। कार्मिक विभाग की ओर से जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि ड्यूटी (Duty) पर आने से पहले सभी अधिकारी कर्मचारी आयोग के दिशा-निर्देशों को जान लें और उसी के हिसाब से काम करें। दरअसल, परीक्षाओं के संचालन के दौरान केंद्रों पर परीक्षार्थियों की चेकिंग से लेकर, परीक्षा सामग्री को संभालने में लापरवाही, अभ्यर्थियों की पहचान, अनुमति न होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को न पकड़ने व परीक्षा खत्म होने के बाद लिखित रिकॉर्ड को पूरा न करना शामिल है।