-
Advertisement
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में Kullu जिला के खिलाड़ियों ने जीते सिल्वर और ब्राउन मेडल
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा धर्मशाला में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (State Level Athletics Competition) का आयोजन किया गया। जिसमें कुल्लू जिला के 15 खिलाड़ियों (Kullu Players) ने भाग लिया। जिसमें कुल्लू ज़िला 5 एथलीट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 10,000 दौड़ में अक्षय ने सिल्वर मेडल 5000 मीटर में ब्राउन मेडल, रीता ने 2000, 800 मीटर में सिल्वर मेडल, सुनील ने 5000 मीटर दौड़ में ब्राउन मेडल हासिल किया। बंश भल्ला ने शॉट पुट में ब्राऊन मेडल जीता जबकि शिवानी ने शॉट पुट में ब्राऊन मेडल हासिल किया।
यह भी पढ़ें: Himachal : 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप शुरू, 300 शूटर साधेंगे निशाना
सभी खिलाड़ियों का कुल्लू पहुंचने पर फिट कुल्लू हिट कुल्लू एथलेटिक ट्रेनिंग सेंटर के कोच सुरेंद्र कुमार व उनकी टीम ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कुल्लू जिला में एथलीट एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने का एक मंच प्रदान किया जा रहा है। जहां पर विभिन्न तरह की एथलेटिक्स प्रतियोगिता कर खिलाड़ियों के भविष्य संवारने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में धर्मशाला में हुई एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिसके बाद यह खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group