-
Advertisement
अनुराग को उम्मीद-पंजाब में होगा ये सब
हमीरपुर। धर्मशाला में बीजेपी के मंथन के बाद से केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर अपने घर जिला हमीरपुर के समीरपुर में है। यहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इसी बीच रविवार को अनुराग ठाकुर ने समीरपुर स्थित अपने निवास पर जनता की समस्याएं सुनीं। इसके बाद उन्होंने पंजाब नगर निगम चुनावों में बीजेपी की हार के कारणों पर भी खुल कर मीडिया से बात की। अनुराग का कहना था कि राज्य में लोकतंत्र की हत्या हुई है और विपक्ष को पर्चा तक भरने नहीं दिया गया है। इससे लोकतंत्र शर्मसार हुआ है।
पड़ोसी देशों में मैत्रीपूर्ण संबंधों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के चलते चीन को घुटने टेकने पड़े है। देश के पड़ोसी देशों के रिश्ते मैत्रीपूर्ण होने जरूरी है लेकिन अतिक्रमण को कतई सहन नहीं किया जाएगा। भारत शांति चाहता है और शांति से मसले हल करना चाहते है।