-
Advertisement
Delhi से धरा नशा सप्लायर नाइजीरियन, #Himachal के 36 लोग थे संपर्क में
कुल्लू। हिमाचल (#Himachal) की कुल्लू पुलिस (Kullu Police) देश की राजधानी दिल्ली से सिंथेटिक ड्रग्स में शामिल विदेशी नाइजेरियन के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। कुल्लू पुलिस ने एक साल पुराने चिट्टा मामले में एक नाइजीरिया के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका इस मामले से लिंक पाया गया था। एक साल पहले भुंतर पुलिस ने 36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था, जिसमें पकड़े गए व्यक्ति के एक साथी ने इस नाइजीरियन को अलर्ट किया था और इस नाइजीरियन (Nigerian) ने दिल्ली (Delhi) में अपना ठिकाना बदल दिया था, लेकिन पुलिस ने जांच को जारी रखते हुए इस सप्लायर को दिल्ली से गिरफ्तार (Arrest) कर कुल्लू पहुंचाया है और न्यायालय में पेश कर उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह हर माह 10 किलो हेरोइन सप्लाई करता था और हिमाचल के 36 व्यक्ति इसके संपर्क में थे, जिनकी कॉल डिटेल खंगाली जाएगी।
यह भी पढ़ें: #Kullu पुलिस ने 2020 में NDPS के 300 मामले किए दर्ज, 170 किलो #Charas और 57 सप्लायर्स धरे
एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पुलिस एक साल पहले विवेक बौद्ध पुत्र लाल सिंह गदौरी शमशी और भोला दत्त पुत्र रूप चंद शमशी भुंतर को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने इस नाइजीरियन से चिट्टा खरीदा था। पिछले 2 माह से पुलिस इस नशा माफिया की तलाश कर रही थी, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले कल दिल्ली में दबिश देकर नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। इस नाइजीरियन नशा तस्कर के कब्जे से 5 मोबाइल (Mobile) व 1 लैपटॉप बरामद किया है। विदेशी तस्कर पिछले कई वर्ष से बिना वीजा व पासपोर्ट के गैर कानूनी ढंग से रह रहा था। इसके खिलाफ फोरनर एक्ट की धारा 14 के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि कुल्लू पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में पिछले कई माह से लगातार विदेशी तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है, जिसमें पुलिस की टीम नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में यहां Bike चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो धरे- 5 बाइक बरामद
कंडाघाट पुलिस ने युवक से 2.31 ग्राम चिट्टा किया बरामद
सोलन। जिला सोलन (Solan) के तहत थाना कंडाघाट की पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 2.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि कंडाघाट थाना की टीम बीती रात्रि को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक टैक्सी को तलाशी के लिए रोक गया। तलाशी के दौरान गाड़ी के चालक 25 वर्षीय निर्मल शर्मा निवासी गांव जधारी, कंडाघाट के कब्जे से 2.31 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है।
बनगढ़ में कार चालक से चिट्टा बरामद
ऊना। पुलिस चौकी मैहतपुर के तहत बनगढ़ में पुलिस ने एक कार चालक से चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान विवेक निवासी तलमेहडा बंगाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक की कब्ज़े से 8. 52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम मैहतपुर पुलिस बनगढ़ में गश्त पर थी। इस दौरान एक वीरान जगह में स्विफ्ट गाड़ी खड़ी हुई देखी। शक के आधार पर पुलिस ने कार चालक से पूछताछ की। कार की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 8. 52 ग्राम चिट्टा बरामद किया, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।