-
Advertisement
तकनीकी विवि में शिक्षकों के लिए एबीवीपी का हल्ला बोल…
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में छात्रों की मांगों को अनदेखा किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी ने हमीरपुर उपायुक्त कार्यालय गेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी ने तकनीकी विश्वविद्यालय में रिक्त पडे़ शिक्षकों के पदों को भरने की मांग उठाई। प्रर्दशन कर रहे छात्रों ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया है कि अगर जल्द छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दी तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के अरुण भरमौरिया ने कहा कि डीसी कार्यालय के गेट पर विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विवि में छात्रों की समस्याओं को अनदेखा किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार मार्च तक प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर फिर भी छात्रों की समस्याओं कोअनदेखा किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा। बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 13 फरवरी से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन कर रही है जो आगामी चार मार्च तक जारी रहेगा। एबीवीपी की मुख्य मांगों में शिक्षकों की भर्ती शामिल है। बता दें कि पिछले तीन सालो से विवि में एक भी शिक्षक की भर्ती नहीं हो सकी है।