-
Advertisement
ऊना में लगे “सीएम गो बैक” के नारे
ऊना। सीएम जयराम ठाकुर कुछ देर पहले भरवाईं में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर सीएम गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान काफी देर तक नारेबाजी होती रही। सीएम जयराम हेलीकॉप्टर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा (जिला कांगड़ा) पहुंचे और वहां से ग्रीन वैली रिजॉर्ट भरवाईं पहुंचे। इस दौरान रिजार्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए और उन्होंने सीएम गो बैक के नारे लगाने शुरु कर दिए। हाथों में तख्तियां व काले झंडे लिए कार्यकर्ता विस के बजट सत्र से निलंबित विधायकों का निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।