-
Advertisement
Himachal : धमांदरी स्थित निर्माणाधीन भवन में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से अज्ञात व्यक्ति का शव (Dead Body) बरामद हुआ है। मामला सदर थाना ऊना के तहत धमांदरी में सामने आया है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ऊना गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, डीएसपी ऊना (DSP Una) रमाकांत ठाकुर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए डेडहाऊस में भिजवा दिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः चलती बस से गिरी युवतियां, एक की गई जान-एक घायल
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह धमांदरी में मजदूर रोजाना की तरह बिल्डिंग में काम करने के लिए पहुंचे। जहां पर अज्ञात व्यक्ति का शव देख मजदूर हैरान हो गए। मृतक व्यक्ति के नाक व मुंह से खून निकला हुआ था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। साथ लगते थानों में भी सूचित किया गया है। उन्होंने कहा कि शव को पहचान के लिए डेडहाऊस (Dead House) भेजा जा रहा है।