-
Advertisement
भारत ने बनाया कोरोना वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, 20 लाख से ज्यादा को लगा टीका
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (India Corona Vaccination) में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस समय भारत में कोरोना के टीके (Corona Vaccine) 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 45 उम्र से ज्यादा आयु वाले लोग जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें भी कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में शामिल किया जा रहा है। इस बीच भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड (New Record) बना लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शनिवार को जानकारी दी कि शुक्रवार को भारत (India) में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए।
यह भी पढ़ें: PM Modi की भगवान शिव से तुलना पर बोले राठौर, माफी मांगें मंत्री
✅India's #COVID19 recovery rate improves to 96.82% as on March 13, 2021#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona pic.twitter.com/1TVkEGWxD1
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 13, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को 20 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की खुराक लोगों को लगाई गई। यह एक ही दिन में सबसे अधिक टीकाकरण (Vaccination) था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 30 हजार 561 सत्रों के माध्यम से टीकाकरण अभियान के 56वें दिन यानी 12 मार्च को 20 लाख 53 हजार 537 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खुराक दी गई है। इनमें 16 लाख 39 हजार 663 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली खुराक का लाभ मिल चुका है। साथ ही 4 लाख 13 हजार 874 हेल्थ वर्कर्स (Health Workers) और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अब तक 4 लाख 86 हजार 314 सत्रों के माध्यम से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कुल 2 करोड़ 82 लाख 18 हजार 457 खुराक दी गई है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक, महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल 63.57 प्रतिशत सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 15 हजार 817 नए मामले सामने आए। वहीं, 20 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 (Covid-19) के 1,000 से कम सक्रिय मामले हैं। इस बीच नेशनल रिकवरी रेट 96.82 प्रतिशत तक पहुंच गया। इसके साथ ही रिकवरी संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 हो गई। इसके अलावा कोरोना (Corona) के चलते पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौतें भी हुईं। पांच राज्यों में नई मौतों का प्रतिशत 81.43 है।