-
Advertisement
यूं शुरू हुई हिमाचल में बोर्ड परीक्षाएं
कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में 10वीं.12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रदेशभर के 2137 परीक्षा केंद्रों में इस वक्त परीक्षाएं चल रही हैं। कोरोना के मद्देनजर इस मर्तबा 90 अतिरिक्त परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। कुल 2,46,811परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षाओं के लिए बैठे हैं। परीक्षाएं दो सत्र में हो रही हैं, सुबह व शाम। जबकि कोरोना संक्रमित विद्यार्थी एक माह बाद परीक्षाएं देंगे। परीक्षा हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से नकल पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्डण्के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ने हिमाचल अभी अभी के साथ लाइव बातचीत में विद्यार्थियों के नाम संदेश भी जारी किया है। उधर,जिला हमीरपुर में 6 परीक्षा केन्द्रों को देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले के नाम पर बनाया गया है। यही नहीं परीक्षा केन्द्रों में अधीक्षक व उपाधीक्षक भी महिला अध्यापक ही तैनात हैं।