-
Advertisement
एक व्यक्ति घर के पुराने कागजात देख रहा था…
सास- मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी…
बहु किचन में गई, कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई..
सास- क्या तोड़ दिया?
बहु- भरोसा!
जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ तब…
तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने
ससुराल जा रहा था
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय में कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.
प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया…,
मेरा दिल जला कर राख कर दिया..
प्रेमिका- तेरी कुरबानी बेकार नही जाऐगी, भेज दे राख,
बरतन मांजने के काम आएगी..
एक व्यक्ति घर के पुराने कागजात देख रहा था…
तभी उसके हाथ में पत्नी का 8वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर पति अब तक बेहोश है…
लिखा था, “मधुरभाषी एवम् शांति प्रिय छात्रा”
दारू और सिगरेट पीने वाला इंसान कभी मतलबी…
नही होता क्योंकि….
जिसे अपने शरीर से ही मतलब नहीं,
वो भला किसी के बारे मे कैसे बुरा सोच सकता है
संता मोबाइल कंपनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही…
सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया.
सवाल- सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
संता- कार्टून नेटवर्क!
लड़की- हम 45 भाई बहन हैं….
लड़का- ओ तेरी, इतने सारे बच्चे
लड़की- तेरे बाप का क्या जाता है
लड़का- अरे, तुम्हारे घर पॉपुलेशन चेक
करने वाले नहीं आते थे क्या?
लड़की- आते थे…लेकिन उनके आते ही हम
पढ़ने लग जाते थे. वो घर को कोचिंग सेंटर समझ
कर वापस चले जाते थे
पप्पू बड़ी ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था…
मां- कौन सी किताब पढ़ रहे हो?
पप्पू- बच्चों का पालन पोषण कैसे करें.
मां- क्यों?
पप्पू- मैं जानना चाहता हूं कि मेरा पालन पोषण
ठीक से हो रहा है या नहीं.
दे चप्पल…दे चप्पल
बाप- बेटा मैंने तेरे लिए एक लड़की देखी है…..
वो रूपवती है, गुणवती है और सरस्वती है.
बेटा- लेकिन पापा मैं एक लड़की से प्यार करता हूं
और वो गर्भवती है.
बाप बेहोश!
कब्रिस्तान के आगे दो व्यक्ति बात कर रहे थे…..
“कितने आराम से सो रहे हैं ये लोग”
उतने में एक मुर्दा खड़ा हो गया और बोला-
“क्यों नहीं सोएंगे, जान देकर जगह ली है”
एक बार पप्पू जंगल में जा रहा था..
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया…
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला, “साले भूख नहीं है,
वर्ना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है”