-
Advertisement
UPSC की सिविल सर्विस प्री -पऱीक्षा स्थगित, अब 10 अक्टूबर को होगी
कोरोना ( Corona)के बढ़ते संक्रमण के चलते संघ लोक सेवा आयोग( UPSC)ने सिविल सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर लिया है। यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होनी थी। अब आने वाले 10 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट में इस संबंध में नोटिफिकेशन ( Notification) जारी किया गया है। यूपीएससी सिविल परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए 24 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। अधिक जानकारी upsc.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एक दिन में 3.62 नए संक्रमित, कोरोना से 4120 की मौत-राहुल गांधी बोलेः बचे हैं तो बस पीएम के फोटो…
प्री- परीक्षा में दो पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे, इस परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं होंगे। भारतीय सिविल सेवा के लिए तीन चरणों प्री, मेन्स और इंटरव्यू के बाद छात्रों का चयन होता है। हर वर्ष प्री एग्जाम में करीब 2 से ढाई लाख छात्र हिस्सा लेते हैं।
और सीट संख्या के करीब पांच गुणा छात्रों को मेन्स के लिए बुलाया जाता है। मेन्स की परीक्षा में शामिल छात्रों में से करीब एक तिहाई को साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर मिलता है। सिविल सर्विसेज के लिए अंतिम मेरिट मेन्स और इंटरव्यू के नंबरों को मिलाकर की जाती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group