-
Advertisement
हिमाचल: खाना बनाते महिला के कपड़ों में लगी आग, बुरी तरह झुलसी
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में खाना बनाते एक महिला आग (Fire) की चपेट में आ गई। महिला आग लगने से बुरी तरह से झुलस गई, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। मामला जिला ऊना (Una) के पुलिस थाना हरोली के तहत लालूवाल में सामने आया है। घायल महिला की पहचान सोनू पटेल 36 पत्नी मोहर सिंह निवासी गवालियर, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से लालूवाल में परिवार सहित रहती है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के बयान कलमबद्ध किए।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में बड़ा हादसा-एंबुलेंस में आग-Driver ने की एक होशियारी और सब…देखें Video
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सोनू पटेल रसोई घर में गैस चुल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक महिला के कपड़ों (Cloth) में आग लग गई, जिसके चलते सोनू पटेल आग की चपेट में आ गई। सोनू पटेल के चिल्लाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और आग को बुझाया। आग में झुलसी महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला अपने बच्चों के साथ घर पर थी, जबकि पति काम के सिलसिले से बाहर गया हुआ था। डीएसपी हरोली (DSP Haroli) अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group