-
Advertisement
First Hand: कोरोना पीड़ितों के लिए इस चंबियाल ने छोड़ा अपना घर-स्कूल में जमाया डेरा
धर्मशाला। कोरोना के इस दौर में जहां लोग अपने कार्यों के लिए भी घर से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के विकास खंड, इंदौरा की ग्राम पंचायत लोधवां (Lodhwan, Gram Panchayat of Indora) के उप-प्रधान विकास चंबियाल (Vikas Chambiyal) कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए अपना घर-बार तक भूल गए हैं। पीड़ितों की मदद के लिए विकास ने निजी स्कूल के कमरे में अपना डेरा जमाया हुआ है। विकास चंबियाल अपने क्षेत्र में ना केवल कोरोना से जान गंवाने वालों का प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार स्वयं कर रहे हैं, बल्कि उनके परिजनों को होमआइसोलेशन में रहने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। वो मृतकों के परिजनों को उनके घरों में हर ज़रूरी सामान मुहैया करवाने की जिम्मेदारी भी उठाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: 13 महीने में कोरोना से 1484 की गई थी जान, मई के 26 दिन में 1433 ने तोड़ा दम
विकास उनके राशन कार्ड की वाट्सअप पर पिक मंगवाने के बाद सरकारी डिपो से राशन ख़रीद कर, उनके घर पहुंचा रहे हैं। जो लोग कोरोना से ग्रस्त होने के बाद डर और अवसाद से गुज़र रहे हैं, वह उनकी काउंसिलिंग भी कर रहे हैं। मरीज़ों का हौंसला बढ़ाने के अलावा विकास लोगों में मास्क, सेनेटाइज़र आदि भी बांट रहे हैं। जो व्यक्ति कोरोना के लक्षण महसूस कर रहे हैं, वह उनको सही चिकित्सीय सलाह उपलब्ध करवाने के बाद अपने घर में सही तरीक़े से क्वारंटाइन करने और सही दवाइयां लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। विकासए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान जिन लोगों को किसी प्रकार की दिक़्क़त आ रही है, उनकी भी हर प्रकार से मदद कर रहे हैं । वह लोगों के लिए इतने फ़िक्रमंद हैं कि आजकल वह अपने घर भी नहीं जा रहे हैं। इंदौरा के एसडीएम सौमिल गौतम (SDM Soumil Gautam of Indora) उनकी हरसंभव सहायता कर रहे हैं।