-
Advertisement
हिमाचल: Covid मामलों और पॉजिटिविटी दर में आई कमी, 12.9 पर पहुंची
शिमला। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि प्रदेश में अब तक कोविड (Covid) के कुल 190330 पॉजिटिव मामले है, जिनमें से 13621 सक्रिय मामले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गत 5 सप्ताह के विशलेषण के अनुसार 10 से 16 मई तक कोविड के मामलों में कुछ वृद्धि दर्ज की गई तथा इस सप्ताह में पॉजिटिव मामले 28,817 तक पहुंच गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि इसके उपरांत 17 से 23 मई तक कोविड के मामलों में निरंतर कमी दर्ज की गई, जिससे इस सप्ताह में 18,794 पॉजिटिव मामले थे। उन्होंने कहा कि 24 से 30 मई के दौरान 10,431 पॉजिटिव मामले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 से 16 मई तक कोविड पॉजिटिविटी दर (Covid Positivity Rate) 28.9 प्रतिशत थी, जो मामलों में आई कमी के कारण 24 से 30 मई के दौरान केवल 12.9 प्रतिशत रह गई है।
यह भी पढ़ें :- HP Corona: आज 865 केस, 2,167 ठीक-19 की मृत्यु-13,621 एक्टिव केस
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में गत दो सप्ताह में कोविड के मामलों में कमी आई हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार ने प्रतिबंधों में कुछ राहत प्रदान की है, लेकिन लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना, हाथों को बार-बार धोना तथा सामजिक दूरी बनाना आदि शामिल है, ताकि कोविड के मामलों में पुनः वृद्धि ना हो सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel