-
Advertisement
आईजीएमसी के बाद अब टांडा में दो लोगों की ब्लैक फंगस से गई जान
धर्मशाला। कोरोना महामारी की तरह ही अब हिमाचल में ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी भी घातक होने लगी है। ताजा मामले में टांडा मेडिकल कालेज (Tanda Medical College) में दो लोगों की ब्लैक फंगस बीमारी के कारण मौत हो गई है। इससे पहले दो मरीज आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में भी दम तोड़ चुके हैं। अब तक हिमाचल में ब्लैक फंगस से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :- Una की महिला टीचर में ब्लैक फंगस की पुष्टि, Punjab में हुई सर्जरी
मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में दो दिन पहले ब्लैक फंगस बीमारी के कारण पहुंचे दो मरीजों की टांडा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। जिला कांगड़ा में ब्लैक फंगस के कुल छह मामले सामने आ चुके हैं। इसमें दो मरीजों की मौत हो गई है। चार का टांडा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। सीएमओ कांगड़ा (CMO Kangra) डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है और इस समय उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel