-
Advertisement
एलपीजी सिलेंडरों से भरी गाड़ी खाई में लुढ़की, चालक की गई जान, एक घायल
शिलाई। हिमाचल के सिरमौर जिला में एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinder) से भरी गाड़ी गहरी खाई में लुढ़क गई। इस दर्दनाक हादसे में चालक (Driver) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिरमौर जिला के शिलाई (Shillai) में एनएच 707 पर हुआ है। यह गाड़ी शहीद कल्याण गैस एजेंसी शिलाई की थी और गैस सिलेंडर वितरण करने के लिए क्षेत्र में गई थी। बताया जा रहा है कि शिलाई बाजार से कुछ ही मीटर दूर रोनहाट की तरफ जाने वाले सड़क पर चालक ने एक मोड़ पर गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी करीब 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के बाद खाई में चारों तरफ सिलेंडर बिखर गए।
यह भी पढ़ें: दो बाइकों की टक्कर में युवक की गई जान, पर्यटक वाहन पलटने से तीन पहुंचे अस्पताल
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को खाई से निकालकर शिलाई अस्पताल (Shillai Hospital) पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान नरेश कुमार पुत्र धन्ना राम (45) गांव नाया (शिलाई) के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र शुपा राम (32) वर्ष गांव नाया (शिलाई) के रूप में हुई है। दोनों व्यक्ति शहीद कल्याण गैस एजेंसी शिलाई के कर्मचारी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…