-
Advertisement
कार में नशा व नगदी लेकर जा रहे थे दो युवक, रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया
सोलन। हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है। जिला सोलन के पुलिस थाना कंडाघाट ( Police Station Kandaghat)की टीम ने एक कार में सवार 2 युवकों के कब्जे से 53. 10 ग्राम चिट्टा ( Chitta) सहित करीब 90,800 रुपये की नगदी ( Cash) भी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार(Arrest) करके उनके खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडरों से भरी गाड़ी खाई में लुढ़की, चालक की गई जान, एक घायल
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कंडाघाट पुलिस इलाका में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली को एक कार में नशे का सामान ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा कंडाघाट चौक पर तुरंत नाका लगाया गया। सोलन की तरफ से शिमला जा रही आईं20 कार (नंबर PB-02DA-6577) को चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें दो युवक सवार थे। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की ओर तलाशी ली। इस दौरान युवकों के कब्जे से 53. 10 ग्राम चिट्टा और लगभग 90,800 रुपये की नगदी बरामद हुए। आरोपियों की पहचान कार चालक हरियाणा के जिला सिरसा के कारगिल कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय उमेश सिंह तथा साथ में बैठे युवक पंजाब के जिला अमृतसर के सतनगर निवासी 26 वर्षीय तरुण प्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…