-
Advertisement
कार में जा रहे थे दो युवक, तलाशी लेने पर मिला नशे का जखीरा
ऊना। हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। ताजा मामला ऊना (Una) जिला में सामने आया है। यहां सदर थाना के तहत समूह कला में कार सवार दो युवकों से नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दोनों युवकों से 1 किलो 258 ग्राम चरस (Charas) कब्जे में ली है। युवकों की पहचान बुद्धि सिंह व चुन्नी लाल निवासी कुल्लू के रूप में ही हुई है, जिनके खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के साथ चार गिरफ्तार, पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली कामयाबी
जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम ऊना पुलिस समूर कला में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बंगाणा से आ रही एक कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार (Car) से काफी मात्रा में चरस बरामद की गई, जिसका वजन करने पर 1 किलो 258 ग्राम निकला। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान कुल्लू के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने कार सवार दो युवकों से चरस बरामद की है। चरस कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे थे, इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया जाएगा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…