-
Advertisement
यहां पत्थर चलते है
डेथ वैली नेशनल पार्क संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के दो राज्य Nevada और कैलिफ़ोर्निया के बॉर्डर पर स्थित है… एक डेथ वैली नेशनल पार्क उत्तरी अमेरिका का यह सबसे सूखा इलाका है और यहां पर मौजूद है रेसट्रैक प्लाया… जहां पर दुनिया की एक अद्भुत प्राकृतिक घटना होती है… रेसट्रैक प्लाया एक तलाब का सूखाताल है जो लगभग पूरे साल तक सुखा रहता है कोरिया बिल्कुल समतल है और ना ही इसमें कोई हरियाली है आश्चर्य की बात यह है कि यहां पर पत्थर अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं और ना ही इनको कोई एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाता है. हालांकि इन पत्थरों को किसी ने चलते हुए नहीं देखा पर इन पत्थरों के पीछे घसीटने के निशान इनके चलने के सबूत है .. यह सवाल कई सालों तक लोगों को परेशान करता आ रहा है इस घटना के पीछे कई स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया गया है लेकिन कोई भी स्पष्टीकरण इस घटना को पूरी तरह से समझा नहीं पाया सन 2013 में 1 वैज्ञानिको दलने कुछ पत्थरों पर Gprs टैग लगाया और टाइम लाइव वीडियो के द्वारा इस घटना को कैद करने की कोशिश की और उन्होंने पाया कि इस इलाके में होने वाली हल्की बारिश ठंड के दौरान जमीन पर एक पतली बर्फ की परत बन जाती है और जब बर्फ पिघलती है तो पत्थर इसके ऊपर फिसलते हैं… हवा के द्वारा और तेज हवाओं के भाव पत्थरों की फ़िसलन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं… इस प्रशिक्षण में छोटे पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन बड़े पत्थर भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं इस बात का जवाब अभी तक नहीं खोज पाए इसलिए यह जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है|