-
Advertisement
बिलासपुर में ट्रक लुढ़का, मटौर में मांझी खड्ड में गिरी पिकअप, एक की मौत- 3 घायल
बिलासपुर / कांगड़ा। हिमाचल में सड़क हादसों (Road Accident) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले बिलासपुर और कांगड़ा जिला में सामने आए हैं। बिलासपुर में एक ट्रक खाई में गिर गया। जिससे चालक (Driver) की मौत हो गई। वहीं जिला कांगड़ा (Kangra) के मटौर में एक पिकअप पुल से नीचे मांझी खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसर पहला मामला बिलासपुर (Bilaspur) जिला से सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक (Truck) सोमवार दोपहर बाद नेशनल हाई-वे 205 चंडीगढ़-मनाली पर जामली नामक स्थान पर खाई जा गिरा। हादसा उस समय पेश आया जब ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था। इसी बीच चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फुट नीचे खाई में लुढ़क गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रक चालक (Truck Driver) की पहचान गोपाल चंद पुत्र जगतार सिंह निवासी गांव काथला (नालिया) डाकघर स्वारघाट, तहसील श्रीनयनादेवी के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के संबंध में आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू : बेरहमी से पिटाई कर ली पत्नी की जान, डीपीआरओ ऑफिस में काम करता है आरोपी…
इसी तरह से कांगड़ा के मटौर में टमाटरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर मटौर पुल (Matour Bridge) से मांझी खड्ड में जा गिरी। हादसे में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें टांडा (Tanda) में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल निवाली सतोग डाकघर राजगढ़ तहसील मंडी और कुनाल पिकअप में टमाटर लेकर मंडी से जम्मू जा रहे थे। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर मटौर पुल पर चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित पिकअप पुल से गिरकर मांझी खड्ड में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक और अन्य सवार घायल हो गएए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।