-
Advertisement
फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना अनिवार्य, चैंपियनशिप के लिए दोनों डोज जरूरी
ऊना। हिमाचल के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों (Football Players) के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। यह अनिवार्यता हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (Himachal Pradesh Football Association) ने अपने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए घोषित की है। संघ के प्रदेश महासचिव दीपक शर्मा की ओर से सभी जिला अध्यक्षों तथा महासचिवों के नाम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी जरूरी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस संबंध में एक पत्र लिखा हैं। संघ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आने वाले दिनों में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा प्रस्तावित सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप (Senior National Football Championship) में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज भी कोरोना डेथ जीरो, 102 मामले और 114 ठीक
इस प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल में प्रतिभागी खिलाड़ियों को वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार महिला वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं के लिए भी खिलाड़ियों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाना प्राथमिक कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्षों तथा महासचिवों को इस संबंध में पत्र जारी करके खिलाड़ियों को कोविड़ वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है। दीपक शर्मा ने कहा कि वैश्विक कोरोना (Corona) महामारी के बचाव को लेकर सरकार द्वारा अपनाई जा रही जरूरी हिदायतों का सभी खिलाड़ी पालन करें। ताकि इस बीमारी को जल्द से जल्द जड़ से समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ा जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…