-
Advertisement
देश की बेटी प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया, वहीं विश्व कैडेट चैंपियनशिप(World Cadet Championship) में भारत को बड़ी सफलता मिली है। भारत की बेटी प्रिया मलिक ने हंगरी ( Hungary) में आयोजित विश्व कैडेट चैंपियनशिप में महिलाओं के 75 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। प्रिया ने इस चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके ये गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
देश की बेटी प्रिया मलिक ने 73 kg वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मैडल जीतने पर ढेर सारी बधाई। #प्रिया_मलिक#Tokyo2020 #Cheer4India pic.twitter.com/Nuzqq09sOZ
— Dushyant Kumar Gautam (@dushyanttgautam) July 25, 2021
प्रिया 2019 में पुणे में खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक, 2019 में दिल्ली में 17वीं स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। 2020 में राष्ट्रीय स्कूल खेलों में प्रिया ने स्वर्ण जीता था। प्रिया मलिक की सफलता पर ट्विटर पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। प्रिया मलिक हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली हैं। वे चौधरी भरत सिंह मैमोरियल खेल स्कूल निडानी की स्टूडेंट हैं। प्रिया के पिता जयभगवान निडानी इंडियन आर्मी से रिटायर हो चुके है।