-
Advertisement
Himachal: घर लौट रहे दुकानदार की युवकों ने की पिटाई, बैग में रखे 1.30 लाख भी लूटे
मंडी। हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में भी लूटपाट की वारदातें बढ़ने लगी हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला जिला मंडी (Mandi) के सरकाघाट के नबाही में सामने आया है। यहां चार लोगों ने दुकानदार (Shopkeeper) को पीटकर 1.30 लाख रुपये लूट लिए। वारदात देर रात को उस समय हुई जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत (Complaint) के आधार मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अमित कुमार निवासी गोड़ घुलानु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात को वह दुकान (Shop) बंद कर करीब 11 बजे घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में ही उसे विशाल कुमार, विपिन कुमार, नवीन कुमार, और नवनीत कुमार मिले। पहले उन्होंने उसका रास्ता रोका और बाद में बेरहमी से उसकी पिटाई (Beating) कर दी। इन लोगों ने पिटाई के बाद बैग छीन कर मौके से भाग गए। पीड़ित अमीत कुमार ने बताया कि उसके बैग में 1.30 लाख रुपये थे। वहीं अमित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पांवटा साहिब के कांटी मशवा में अचानक धड़ाम हुआ बिजली का ट्रांसफार्मर, बत्ती गुल
दुकान के बाहर मिले खून के धब्बे
जोगेंद्रनगर। मंडी जिला के जोगींद्रनगर में एक दुकान (Shop) के बाहर खून के धब्बे (Blood Stains) मिले हैं। जिन्हें देखकर दुकानदारों में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जा रहा है कि यह दुकान जोगींद्रनगर बस अड्डे के पास ही है। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो उसने शटर के बाद यह धब्बे देखे। वहीं पुलिस ने आसपास की दुकानों में इस मामले को लेकर पूछताछ की है। हालांकि किसी राहगीर के गिरने से आई गंभीर चोट के दौरान भी खून गिरने की आंशका जताई जा रही हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं जोगींद्रनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि खून के धब्बों की पुलिस जांच कर रही है।