-
Advertisement
Corona Update: आज इन तीन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट, 200 के पार पहुंचा आंकड़ा
शिमला। हिमाचल में एक बार फिर कोरोना (Corona) डराने लगा है। प्रदेश में आज यह आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया। हिमाचल (Himachal) में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार 208 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। आज मंडी जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। मंडी में एक साथ ही 76 मामले सामने आ गए हैं। वहीं, कांगड़ा जिला में आज नर्सिंग कॉलेज योल की 10 छात्राओं सहित कोरोना के 41 मामले आए हैं। जसूर रौंखर की 63 साल की महिला ने दम तोड़ा है। महिला मेडिकल कालेज टांडा में भर्ती थी। कांगड़ा (Kangra) जिला में आज एक कोरोना संक्रमित महिला की जान भी गई है। प्रदेश में आज 132 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 06 हजार 369 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 01 हजार 520 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3506 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। प्रदेश में मौजूदा समय में 1304 एक्टिव केस मौजूद हैं।
मंडी में आए सबसे ज्यादा मामले
हिमाचल में आज मंडी जिला में 76 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से शिमला में 44, कांगड़ा में 41, चंबा में 24, ऊना में 6, कुल्लू में 6, हमीरपुर में 3, बिलासपुर में 3, किन्नौर में 3, लाहुल स्पीति जिला में एक और सोलन में भी एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी जिला से 53, कांगड़ा से 22, शिमला (Shimla) से 19, चंबा से 15, कुल्लू से 8, किन्नौर से 5, बिलासपुर से 4, ऊना से 4 और ऊना से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पीजी कॉलेज ऊना में छात्रों संगठनों के बीच झड़प, कपड़े भी फटे, तीन पहुंचे घायल
हिमाचल में सात दिन में 1100 लोग कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल में बीते एक सप्ताह में (26 जुलाई से एक अगस्त, 2021) में 1100 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस एक सप्ताह में कुल 86548 लोगों के कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) किए गए। यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि हालांकि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी आई है, लेकिन लोगों को इस महामारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या 1111 हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 26 जुलाई से एक अगस्तए 2021 के दौरान कोविड पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group