-
Advertisement
सोलन में सेब से भरा ट्रक लुढ़का, फतेहपुर में सड़क हादसे में दंपति घायल
सोलन/फतेहपुर। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामले हिमाचल के सोलन (Solan) और कांगड़ा जिला के फतेहपुर में सामने आए हैं। इन हादसों में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सोलन जिला के परवाणू (Parwanoo) में सामने आया है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसा रविवार सुबह के समय पेश आया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ढली शिमला से सेब लोड करके परवाणू की तरफ़ आ रहा था। इस दौरान ट्रक अचानक टीटीआर रिजॉर्ट/ होटल परवाणु के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक (Truck) पुल के पिल्लर के लिए खोदे गए गड्ढे में जाकर अटक गया। जिस कारण ट्रक ढांक में नीचे गिरने से बच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चालक (Driver) को हल्की चोटे आई हैं। ट्रक के सड़क पर पलट जाने के कारण ट्रक में लोड सेब भी खराब हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां हवा में लटकी निजी बस, अटकी 30 लोगों की सांसें
इसी तरह से दूसरा हादसा कांगड़ा (Kangra) जिला के फतेहपुर (Fatehpur) में सामने आया है। यहां राजा का तालाब जसूर सड़क मार्ग पर तलाड़ा के निकट रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक दंपति बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर कई लोग जमा हो गए, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। इसी दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद एंव प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष कृपाल परमार रैहन की ओर आ रहे थे। हादसे का पता चलते ही उन्होंने घायल पति.पत्नी को उठाया और पानी पिला कर अपनी गाड़ी में इलाज के लिए सिविल अस्पताल रैहन पहुंचाया। यहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ। कृपाल परमार ने इन घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचा कर एक इंसानियत की मिसाल पेश की है जिसकी लोग प्रशंसा कर रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…