-
Advertisement
दक्षिण एशिया का ये है सबसे अमीर गांव, यहां पर हर घर में “लक्ष्मी” का वास
भारत गांवों का देश है। यहां की अधिकांश आबादी गांवों में बसती है। भारत के असली रंग इन गांवों में रचे- बसे हुए हुए हैं। हालांकि आज के दौर में बहुत सारे गांव शहर बन गए हैं पर कुछ गांव अभी भी समृद्ध विरासत को संजोए हैं। बात गांव की चली है तो हम आप को एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक-दो नहीं बल्कि कई वजहों से दुनियाभर में मशहूर है। गुजरात ( Gujarat) के मशहूर कच्छ के इस गांव का नाम है मधापर। इस गांव में करीब 7600 घर है और इन घरों में साक्षात् मां लक्ष्मी का वास है। यहां के घर-मकान और सुख-सुविधाओं को देखकर कोई व्यक्ति इसे गांव मानने को तैयार ही नहीं होता।
यह भी पढ़ें: यहां पढ़े सबसे बड़ी और गहरी चांद बावड़ी की कहानी
रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि मधापर गांव ( Madhapar village)की आधी से ज्यादा आबादी विदेशों में बस गई है। इन में ज्यादातर लोग लंदन में रहते हैं। इस गांव के प्रत्येक घर के कम से कम दो लोग विदेशों में ही रहते हैं। इस गांव में एक-दो नहीं बल्कि 17 बैंकों की शाखाएं हैं और इन बैंक शाखाओं में गांव वालों का करीब 5000 करोड़ रुपये जमा है। इसके अलावा गांव के पोस्ट ऑफिस में भी करीब 200 करोड़ रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में जमा है। यही वजह है कि ये गांव सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया का भी सबसे धनी गांव है। मधापर के लोग खेती का काम करते हैं। यहां एक मॉल भी है, जहां आपको दुनिया के सभी बड़े और चर्चित बैंड के स्टोर मिल जाएंगे। मधापर गांव में प्ले स्कूल से लेकर कॉलेज तक मौजूद हैं। इतना ही नहीं, कच्छ के इस गांव में एक अत्याधुनिक हेल्थ सेंटर और शानदार कम्यूनिटी सेंटर भी है।