-
Advertisement
हिमाचल में यहां कार चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप पर भड़की आग
बद्दी। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला के बद्दी में एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) में आग भड़क गई। यह आग कार चालक (Car Driver) की जल्दबाजी के कारण लगी थी। कार चालक ने तेल डालते समय अचानक कार को आगे कर दिया, जिससे तेल डालने वाली नोजल उसमें ही फंस गई और पंप जमीन पर गिर गया। जिससे पेट्रोल पंप पर आग (Fire) लग गई। हालांकि पेट्रोल पंप ऑपरेटरों और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वॉल्वो बस में लगी आग, तीन साल से खड़ी थी सड़क किनारे
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के बद्दी (Baddi) में राष्ट्रीय मार्ग पर इलाहाबाद बैंक के सामने पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति अपनी कार लेकर तेल भरवाने आया। पेट्रोल पंप ऑपरेटर जैसे ही कार में तेल डालने लगा, तो चालक ने जल्दबाजी में कार को आग कर दिया। जिससे तेल डालने की नोजल कार में ही फंसी रही और पेट्रोल पंप की मशीन नीचे गिर गई। मशीन के नीचे गिरने से शॉट सर्किट हुआ और उसने अचानक से आग पकड़ ली। जिसके बाद पेट्रोल पंप आपरेटर और आसपास के दुकानदारों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप में आग लगने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।