-
Advertisement
लंगर विवाद पर सुधीर शर्मा के एक ट्वीट ने मचाया बवाल, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला
शिमला। लंगर विवाद हर रोज नया मोड़ लेता जा रहा है। इस बार सुर्खियों में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) की एक ट्वीट आया है। सियासतदान से लेकर आवाम तक सभी इस ट्वीट को वेला बॉबी के लंगर विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। सुबह-सबेरे सुधीर शर्मा ने ट्विटर पर एक फोटो डाली। अमूमन सुधीर शर्मा अपने ट्विटर हैंडल पर पार्टी से जुड़े नेताओं की ही तस्वीर साझा करते हैं, कभी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं। तो कभी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रचार यात्रा की वीडियो फुटेज और फोटो साझा करते हैं, लेकिन आज सुबह सवेरे उन्होंने प्रदेश बीजेपी के एक कद्दावर नेता की फोटो डाली।
IGMC में नए लंगर की शुरुआत को लेकर हर प्रोटोकॉल का ध्यानरखा गया है। यहां तक की लंगर चलाने से पूर्व काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में संतों सहित पूजा अर्चना भी की गयी है। pic.twitter.com/i9eY4aK2Pf
— sudhir sharma (@sudhirhp) September 11, 2021
यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने दिए लंगर विवाद की न्यायिक जांच आदेश, एडीएम शिमला को सौंपा जिम्मा
जिसके बाद देखते ही देखते सुधीर शर्मा की यह ट्वीट वायरल हो गई। अब आते हैं पूरी कहानी पर। दरअसल, सुधीर शर्मा ने 11 सितंबर की सुबह यानी आज ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। यह तस्वीर थी बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा, गुरमीत सिंह और त्रिलोक जामवाल की। त्रिलोक जामवाल फिलहाल सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं। और गुरमीत सिंह आजकल आईजीएमसी में लंगर चला रहे हैं। सुधीर शर्मा ने इन नेताओं की एक फोटो को ट्वीट कर तंज भरे शब्दों में लिखा कि IGMC में नए लंगर की शुरुआत को लेकर हर प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है। यहां तक की लंगर चलाने से पूर्व काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में संतों सहित पूजा अर्चना भी की गयी है।