-
Advertisement
हिमाचल: रावी में समाई कार, दंपत्ति की गई जान; पहाड़ से गिरी गाय बनी हादसे का कारण
चंबा। कहते हैं मौत कहीं भी कभी भी आ सकती है। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा (Road Accident) चंबा जिला से सामने आया है। यहां सड़क पर आराम से कार में जा रहे दंपति (Couple) पर पहाड़ से मौत के रूप में एक गाय आकर गिरी। बताया जा रहा है कि एक गाय (Cow) पहाड़ी से लुढ़कते हुए कार के बोनट पर आ गिरी। जिसके चलते कार चला रहे व्यक्ति ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार सड़क से लुढ़क कर खाई में गिर गई और रावी नदी में जा समाई। इस हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: किन्नौर में सड़क हादसा, बेटे की शादी से पहले मां को सांप ने डसा; दो की गई जान
हादसा हिमाचल के चंबा (Chamba) जिले के भरमौर में नेशनल हाईवे पर हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ खाई में उतर कर रावी नदी में पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Chamba Medical Collage Hospital) भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार जब ढकोग से गुजर रही थी तभी अचानक पहाड़ी से एक गाय लुढ़कती हुई कार पर आ गिरी। जिस पर चालक का कार पर नियंत्रण नहीं रहा और यह नदी में जा गिरी। कार में भरमौर के रेहला गांव से पति.पत्नी सवार थे। एसपी चंबा अरूल कुमार ने हादसे की पुष्टि की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group