-
Advertisement
इत्ती खुशी… इत्ती खुशी तो सिर्फ पहली सैलरी आने पर ही होती है, देखें ये वायरल वीडियो
नई दिल्ली। पढ़ाई करने के बाद सबकी चाहत होती है कि उन्हें मनचाही नौकरी मिल जाए। मनचाही ना सही तो कम से कम एक ढंग की नौकरी लग जाए। देश में बेरोजगारों की फौज की बीच नौकरी मिलना कोहिनूर मिलने से कम नहीं है। और उससे भी अधिक खुशी तब होती है, जब आपको जीवन की पहली कमाई एटीएम से घर्र करते हुए कड़क नोटों के जरिए मिले। यकीन नहीं होता तो इस वीडियो (Video) को देखकर आपको जरूर भरोसा हो जाएगा।
https://www.instagram.com/p/CUeyRiosvN-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
सोशल मीडिया (Social media) पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की एटीएम से कैश निकालने के दौरान जमकर ठुमके लगा रही है। लड़की ATM मशीन के सामने खड़ी है। वह पैसे बाहर आने का इंतजार कर रही है। जब तक वे पैसों का इंतजार करती है तब तक वो लड़की डांस के कुछ स्टेप करती रहती है। उसकी इन हरकतों को देख कर लोगों को अपने दिन याद आ रहे हैं। कैसे वो पहली सैलरी का बेसब्री से इंतज़ार करते थे।