-
Advertisement
उपचुनावः बिक्रम का तंज- खुद को बड़ा नेता समझते हैं भवानी, पोस्टरों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नदारद
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों की हॉट सीट फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टरों पर राजनीति की जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी भवानी के पोस्टरों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर गायब होने पर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि लगता है भवानी पठानिया अपने आप को कांग्रेस के सबसे बड़े नेता समझते है और यही वजह है कि उनके पोस्टरों से राहुल गांधी व सोनिया गांधी समेत उनके नेताओं की तस्वीर गायब है । बिक्रम ठाकुर ने कहा कि भवानी पठानिया को लगता है कि उनके पोस्टर में सोनिया गांधी और राहुल की तस्वीर लगी तो उन्हें नुकसान होगा। यही वजह है कि भवानी के पोस्टर में उनके आला नेताओं को जगह नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जब पोस्टर में जगह नहीं मिली तो भवानी के दिल में कहां मिलेगी। जाहिर है कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टरों में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व विधायक सुजान सिंह पठानिया की तस्वीर लगी है। उधर बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के भी शनिवार को अब की बार जवाली पार लिखे पोस्टर लगाए गए थे।
कांग्रेस ने कभी भी मुद्दों पर बात नहीं की
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी मुद्दों पर बात नहीं की है। क्षेत्रवाद,परिवारवाद के साथ साथ धड़ों में कार्य करती रही है । प्रदेश में कांग्रेस के दो धड़े कार्य करते रहे हैं एक वीरभद्र कांग्रेस और एक कांग्रेस। वीरभद्र कांग्रेस हमेशा कांग्रेस पर भारी रही है। यही वजह है और उनके हस्तक्षेप के बगैर कांग्रेस की जीत लगभग असंभव रही है। इसलिए उनकी मृत्यु के बाद भी श्रद्धांजलि का नाम ले कर वोट मांगे जा रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास नेताओं की कमी के साथ ही मुद्दों की भी कमी है और वो जनभावनाओं के साथ खेल कर दोनों स्वर्गीय नेताओं के नाम पर बंदूक तान कर निशाना लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस ने दिखाया राजिंदर ठाकुर को बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page