-
Advertisement
हिमाचल: नहीं थमेंगे एचआरटीसी की बसों के पहिये, बैठक के बाद लिया फैसला
शिमला। हिमाचल में आज रात से नहीं थमेंगे एचआरटीसी बसों के पहिये। एचआरटीसी कर्मचारियों (HRTC Employees) ने बैठक में मिले आश्वासन के बाद सोमवार को की जाने वाली हड़ताल वापस ले ली है। रविवार देर शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन (Additional Chief Secretary Transport) जेसी शर्मा के साथ एचआरटीसी कर्मचारियों ने बैठक की। जेसी शर्मा ने बैठक में एचआरटीसी कर्मचारियों को उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी: पर्यटकों के लिए रोहतांग दर्रा दो दिन के बंद, संवेदनशील इलाकों ना जाने कि हिदायत
इसके बाद एचआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल (Strike) वापस ले ली है। बता दें कि एचआरटीसी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और अंतरिम राहत का भुगतान किया जाएगा। इससे पहली हुई हड़ताल में यूनिट अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस वापस लिए जाएंगे। अफसरों पर गबन के आरोपों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव खुद जांच करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group