-
Advertisement
हिमाचल: भारी बर्फबारी के चलते कोकसर से चंद्रताल मार्ग अगले आदेश तक बंद
लाहुल स्पीति। हिमाचल (Himachal) में मानसून (Monsoon) के विदा लेने के बाद अब बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दो दिनों से लाहुल स्पीति समेत हिमाचल के उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी (Snowfall) को देखते हुए दारचा, शिंकुला, जास्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग आगामी आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: भारी बर्फबारी में फंसे पर्यटकों के लिए फरिश्ता बनें लोसर के युवा
बारालाचा में दो फीट पड़ी बर्फ
वहीं, मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा टॉप पर दो फीट बर्फ पड़ चुकी है। जिसके चलते मौसम साफ होने के बाद रास्ता खुलने में 48 घंटे का समय लगेगा। इस बाबत लाहुल स्पीति डीसी नीरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लाहुल स्पीति ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे गैर जरूरी यात्रा से बचें। इसके साथ ही डीसी नीरज कुमार ने अपने आदेश में कहा कि बर्फबारी को देखते हुए वे अधिक ऊंचाई और निम्न तापमान वाले इलाकों में ना जाए। वहीं, लाहुल स्पीति जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन केंद्र के दूरभाष नंबर 94594-61355, 01900-202509, 510, 517, 1077 टोल फ्री पर सूचित किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group