-
Advertisement
मुकेश के तेवर अभी तो ट्रेलर दिखाया है 2022 में दिखाएंगे पूरी फिल्म
हिमाचल उपचुनावों में मिली जीत से लबरेज कांग्रेस नेता प्रदेश की बीजेपी सरकार को घरने का मौका नहीं चूक रहे हैं। आज पहले शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने लवी मेले को लेकर सीधे सीएम जयराम पर हमला बोला तो उसके बाद नेता प्रतिपक्ष भी भला कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी मनरेगा में बजट ना मिलने सरकार की खूब बखिया उघेड़ी।
मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में मीडिा से बात चीत के दौरान कहा कि विकास के दावे करने वाली डबल इंजन की सरकारें केवल मात्र 132 करोड रुपए का बजट अदा करने में हांफ चुकी हैं। ग्रामीण विकास के लिए निर्माण सामग्री खरीदना तो दूर लेबर के पैसे तक देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है।