-
Advertisement
इस तस्वीर ने बढ़ाई यूपी में सियासी सरगर्मी, अखिलेश ने बताई मजूबरी, कांग्रेस ने ये कहा
लखनऊ। बीते कुछ घंटों से पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायलर हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी अपना हाथ सीएम के कंधे पर डाले हुए दिख रहे हैं। जिसके अब कई राजनीतिक निहतार्थ निकाले जा रहे हैं। साथ ही विपक्षी दलों के नेता इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी 56वें DGP/IGP सम्मेलन में भाग लेने के लिए लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ट्विटर पर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें साझा (Share photos with PM Modi) की। तस्वीर में पीएम मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर टहलते हुए दिख रहे हैं।
सीएम योगी द्वारा यह तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। सीएम योगी ने तस्वीर के साथ एक कविता भी पोस्ट (CM Yogi posted a poem) की है। लिखा, ‘ हम निकल पड़े हैं प्रण करकेअपना तन-मन अर्पण करके जिद है एक सूर्य उगाना है अम्बर से ऊंचा जाना है एक भारत नया बनाना है।’ वहीं इस तस्वीर के बाद अब साफ हो गया है कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में मोदी व योगी को आगे लाकर ही चुनावी रण में कूदेगी।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
इधर, पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने लिखा कि बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है।
दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है
बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 21, 2021
मोदी-योगी की वायरल तस्वीर पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आप निकल पड़े या निकाला जा रहा है। ये तो बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी और समय ही बताएगा। सच ये है कि उत्तर प्रदेश की जो हालत आपने कर दी है उसमें तो ऐसा लगता है कि आपको निकाला ही जा रहा है। जनता ही निकाल देगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group